जेआरएफ एवं लेक्चरशिप पात्रता हेतु संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा (नेट) कल

( 19931 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jun, 18 13:06

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डाँ० अरूणाभ जोशी ने बताया कि यह परीक्षा ७ केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है जिसमें लाईफ साइंस, केमिकल साइन्स, अर्थ साईन्स, फिजीकल साईन्स एवं मेथेमेटिकल साईन्स के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में १०००, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय में ११५०, निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ८००, बी.एन. पी.जी महाविद्यालय विंग ए में ९२२ , बी.एन. पी.जी महाविद्यालय विंग बी में १००० , बी०एन० पीजी कन्या महाविद्यालय में १२५५, यूनिवर्सिटी कॉमर्स कालेज में ८९३, कुल ७०२० परीक्षार्थी भाग लेगें । वैज्ञानिक तथा औद्यौगिक अनुसंधान परिषद, मानव संसाधन विकास समूह ¼CSIR½ नई दिल्ली द्वारा आयोजित जेआरएफ एवं लेक्चरशिप पात्रता हेतु संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा (नेट) दिनांक १७-०६-२०१८ को दो पारीयों में प्रातः ०९.०० बजे से १२.०० बजे तक व अपराह्व २.०० बजे से ५.०० बजे के मध्य किया जा रहा है । उक्त परीक्षा का आयोजन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा किया जा रहा है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.