डॉ. मोनिका को जर्मनी से गायनिक एंडोस्कॉपिक सर्जरी में डिप्लोमा

( 13288 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 16:06

डॉ. मोनिका को जर्मनी से गायनिक एंडोस्कॉपिक सर्जरी में डिप्लोमा उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका शर्मा खंडेलवाल को गायनिक एंडोस्कॉपिक सर्जरी में विश्व की सबसे प्रतिष्ठित कील यूनिवर्सिटी, जर्मनी से डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. मोनिका दक्षिणी राजस्थान की पहली और प्रदेश की दूसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ है जिन्होंने यह डिप्लोमा प्राप्त किया है।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि डॉ. मोनिका खंडेलवाल आठ वर्षों से जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में बतौर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप से सेवाएं दे रही ह। वे पिछले पांच वर्षों से यहां लेप्रोस्कॉपिक चिकित्सा से उपचार दे रही है। जर्मनी की इस यूनिवर्सिटी से इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी जर्मनी, लंदन, अमेरिका एवं दक्षिणी अफ्रीका के लेप्रोस्कॉपिक सर्जन शामिल थे। उल्लेखनीय है कि किसी भी लेप्रोस्कॉपिक सर्जन के लिए इस तरह की यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा का बडा महत्व होता है। उल्लेखनीय है कि लेप्रोस्कॉपी चिकित्सा (दूरबीन से बिना चीरफाड के) मरीज के लिए वरदान की तरह है जिससे छोटे से चीरे से ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है। इससे मरीज की रिकवरी शीघ्र हो जाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.