एयरपोर्ट रक्तदान शिविर में १०१ यूनिट रक्त संग्रहण

( 11588 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 16:06

एयरपोर्ट रक्तदान शिविर में १०१ यूनिट रक्त संग्रहण उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, केन्द्रीय औधौगिक सुरक्षा बल एंव एयरपोर्ट आर्थेरिटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रक्त दान दिवस पर गुरूवार को महाराणा प्रताप एयरपोर्ट परिसर में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में १०१ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में सीआर पी एफ के जवानो, पदाधिकारियों, एयरपोर्ट ऑर्थेरिटी के कार्यकताओं एंव विभिन्न उडानों से प्रस्थान करने वाले यात्रियों ने रक्तदान दिया। उदयपुर एयरपोर्ट निदेशक अनिल शर्मा, केन्द्रीय सुरक्षाबल के डिप्टी कमाडेन्ंट जी. एम. अंसारी, एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक सूरजमान मीणा एंव नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रंशात अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान से खून की कमी से जूझ रहे अथवा दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से जख्मियों की जान बचाई जा सकती हैं। उन्होने कहा कि रक्तदान को इसलिए महादान कहा गया है।
इस अवसर पर एयरपोअर् के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सी.एस.मीणा, प्रबंधक मानव संसाधन सुशील कुमार, प्रबंधक संचार सुनील विस्वाल, अधीक्षक संचार राजीव मीणा, एंव हरीश कुमावत भी उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.