पुलिस जवानों का योगाभ्यास शिविर सम्पन्न

( 2988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 10:06

पुलिस जवानों का योगाभ्यास शिविर सम्पन्न उदयपुर | चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे केन्द्रीय योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद्, आयुष विभाग, भारत सरकार, द्वारा आयोजित योग माह के अन्तर्गत प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास के तहत छः दिवसीय पूर्वाभ्यास शिविर पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को पुलिस उपाध्यक्ष भगवत सिंह हिंगड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने बताया कि शिविर में डॉ‐ इकबाल खान गौैरी, डॉ‐ मोनिका ढाका, डॉ‐ नारायण नेकाड़ी, डॉ‐ मुग्धा गरासिया व डॉ‐ रामकन्या, डॉ‐ मुकेश माली ने प्रोटोकॉल योगाभ्यास अभ्यास पश्चात् सूर्य नमस्कार व प्रेक्षाध्यान का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर भगवत सिंह हिंगड ने पुलिस कर्मियों को पहला सुख निरोगी काया से संबोधित करते हुए निरंतर योगाभ्यास करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ शोभालाल औदिच्य थे। अगद तंत्र विभाग के सह आचार्य डॉ‐ पी एल शर्मा ने योग के माध्यम से विचारों की पवित्रता पर जोर दिया। योग के माध्यम से जीवन में सामंजस्य स्थापित करने व सामाजिक संबंधों में प्रगाढता लाने के विषय में बताया तथा योग को जीवन शैली में ढालने की बात कही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.