बंशीलाल आत्महत्या प्रकरण

( 2784 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 09:06

न्याय मांग रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

बंशीलाल आत्महत्या प्रकरण कोटा ( के डी अब्बासी) । कोटा में आज कलेक्ट्रेट चैराहे पर प्रदर्शन कर रहे माली समाज के लोगों को पुलिस ने लाठियां बरसाते हुए खदेड़ दिया क्यों प्रदर्शनकारियों ने चैराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर रास्ते को जाम कर दिया जिसको खुलवाने के लिए पुलिस ने समझाईश जोकि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नहीं मानी। जिसके बाद आक्रोषित लोगों ने नारेबाजी करते हुए आईजी कार्यालय का घेराव कर पुतला दहन किया। दरअसल पिछले दिनों बूंदी जिले में तालेड़ा क्षेत्र के डेयरी संचालक बंशीलाल की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, परिवार को 20 लाख का मुआवजा और परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दिए जाने की मांग को लेकर को लेकर माली समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुतला दहन करने के लिए पहुंचे थे और पुलिस उन्हें वहां से हटा रही थी और यही बात कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी तो वह पुलिस से भिड़ गए तब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.