महाराणा प्रताप जयंती ः एक महीने तक चलेगी प्रदर्शनी

( 7074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 09:06

उस गढ को नमन, जहां हुआ प्रताप का जन्म ः लक्ष्यराज सिंह

 महाराणा प्रताप जयंती ः एक महीने तक चलेगी प्रदर्शनी उदयपुर । आगामी १६ जून को महाराणा प्रताप की ४७८वीं जयंती के अवसर पर महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा चयनित पांच ऐतिहासिक स्थानों पर महाराणा प्रताप से संबंधित प्रदर्शनी ’स्वाभिमान और स्वावलम्बन के मान-रक्षक हिन्दुवाँ सूर्य महाराणा प्रताप‘ लगाई गई है। १ जून से ३० जून तक लगाई इस प्रदर्शनी का ऐतिहासिक कुंभलगढ में बुधवार को फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि उस गढ को नमन, जहां हुआ प्रताप का जन्म। लक्ष्यराज सिंह मेवाड उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड एवं अन्य साथियों के साथ कुंभलगढ गए थे।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों, पर्यटकों, इतिहासकारों एवं शोधार्थियों के लिए लगाई जाने वाली यह विशेष प्रदर्शनी जनाना महल सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर, वीर भवन मोतीमगरी उदयपुर, कुम्भा भवन चित्तौडगढ, अस्तबल कुम्भलगढ राजसमंद एवं विजय स्मारक दिवेर राजसमंद में लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप का आरंभिक जीवन, महाराणा प्रताप की गद्दीनशीनी, महाराणा प्रताप कालीन मेवाड, हल्दी*ाटी का युद्ध, महाराणा प्रताप की सेना के प्रमुख यौद्धा, दिवेर का युद्ध, महाराणा प्रताप एक वीर यौद्धा पर सचित्र जानकारी दी जा रही है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.