लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा आयोजित षिविर में ७७ यूनिट रक्तदान

( 9805 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 17:06

 लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा आयोजित षिविर में ७७ यूनिट रक्तदान  चित्तौडगढ | हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में संघ कार्यालय में अन्तर्राश्ट्रीय रक्तदान दिवस के पूर्व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिंक के कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिको एवं अधिकारियो ने बडी संख्या में भाग लिया।
शिविर का शुभारम्भ उपपुलिस अधिक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, जिंक के लोकेशन हेड विनोद वाघ एवं मजदूर संघ के वरिश्ठ सचिव घनष्याम सिंह राणावत ने किया। इस अवसर पर जोधा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व की पहल अनुकरणीय है स्वेच्छिक रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए उन्होंने जिंक प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना की।
शिविर में घनष्याम सिह राणावत ने कहा कि जब कभी इस प्रकार के पुनीत कार्यो की आवष्यकता होगी संघ का सहयोग हमेषा बना रहेगा। विनोद वाघ ने सभी से आव्हान किया कि वें रक्तदान कर जीवन रक्षा में पूण्य पहल करें। उन्होने षिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
शिविर में दम्पत्ति निकीता भक्ता एवं चंदषेखर सहित ७७ लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में देवीलाल राठौर ने अब तक ४१ बार, आशीश शर्मा ने २१ बार रक्तदान किया।
इस शिविर को सफल बनाने में चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के पदाधिकारी जी.एन.एस. चौहान, पी. सी. बाफना, मेवालाल खटीक, बीके माली, खुषवीर सिंह, केन्द्रीय चिकित्सालय जिंक नगर के डॉ सोनिया जैन, डॉ आर सी व्यास, संध्या गिरासे, श्री सांवलिया चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ अनिल सैनी, लेब टेक्निषियन लीला षंकर ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर लोकेषन एचआर हेड अनागत आषीश, महाप्रबंधक सुरक्षा एवं प्रषासन कर्नल हरि भगवान, एचआर विभाग से ष्याम सुन्दर सोनी, ममता शर्मा, सहित जिंक के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे। षिविर में संविदा कर्मचारी मोहनलाल वैश्णव, गपाल वैश्णव, षंभु मेनारिया एवं राजकुमार सिंह ने सकि्रय सहयोग दिया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.