पेंशन को बढ़ाकर 10,000 रपए प्रति माह करने का प्रस्ताव

( 8178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 15:06

सरकार अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन सीमा को बढ़ाकर 10,000 रपए प्रति माह तक करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसका मौजूदा स्लैब 5,000 रपए प्रतिमाह है। वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव मदनेश कुमार मिश्रा ने यहां पीएफआरडीए द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एपीवाई के तहत पेंशन मूल्य बढाए जाने की जरूरत है। मिश्रा ने कार्यक्रम के अवसर पर अलग से बताया, ‘‘हमने पेंशन मूल्य को बढ़ाकर 10,000 रपए तक करने के (पीएफआरडीए द्वारा भेजे गए) प्रस्ताव को देखा है। हम इस पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं।’पेंशन कोष नियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत जी कांट्रेक्टर ने कहा कि एपीवाई का ग्राहक आधार बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय पेंशन के पांच स्लैब 1,000 से 5,000 रपए प्रतिमाह तक हैं। बाजार से अधिक पेंशन राशि को लेकर कई आग्रह / सुझाव मिले हैं क्योंकि कई लोगों का मानना है कि आज से 20-30 साल बाद 60 साल की उम्र में 5,000 रपए की राशि पर्याप्त नहीं होगी।’कांट्रेक्टर ने कहा, ‘‘हमने इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा है कि इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रपए तक किया जाना चाहिए।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.