पोकर सीज़न का पांच दिवसीय फिनाले गोवा में आयोजित

( 6037 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 15:06

नई दिल्ली । भारत में चल रही लीगों की बयार के बीच एक और फ्रेंचाइजी आधारित पोकर लीग की भी शुरुआत हो चुकी है। पोकर भी शतरंज की तरह ही दिमागी खेल है। पोकर लीग के दूसरे सीज़न का पांच दिवसीय फिनाले हाल ही में गोवा में आयोजित हुआ। ग्यारह फ्रेंचाइजी, टीमों ने 4.5 करोड़ रपए की पुरस्कार राशि के लिए जोरआजमाइश की। दिमाग के इस खेल में नया जोश और उत्साह भरने के लिए इसे डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स के प्रीमियम स्पोर्ट्स चैनल डीस्पोर्ट पर प्रसारित करने का फैसला लिया। इस पहल के माध्यम से पोकर अब इंडियन प्रीमियर लीग, इंडियन सुपर लीग, आई-लीग, प्रो-कबड्डी लीग की तरह अपनी एक खास पहचान बना रही है। पांच बार के शतरंज विश्व चैंपियन रह चुके विश्वनाथन आनंद पोकर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं उन्होंने कहा कि शतरंज की तरह पोकर भी दिमाग का ही खेल है।दूसरे सीज़न में 11 टीमों दिल्ली पैंर्थस, आन्ध्र बुलेट्स, चेन्नई थलाईवास, बेंगलुरू वॉरियर्स, गुजरात फाल्कन्स, पुणो शार्क्‍स, कोलकाता किंग्स, मुंबई एंकर्स, पंजाब ब्लफर्स और घरेलू टीम गोवा से गोवन नट्स के कुल 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल थे। प्रत्येक टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए कड़े क्वालीफिकेशन प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा। पांच दिवसीय प्रसारण के दौरान प्रतिभाशाली टीमों के शानदार परफोम्रेस को दिखाया जाएगा। डीस्पोर्ट भारतीय समय के अनुसार 12 जून से 17 जून तक शाम आठ बजे टूर्नामेंट फिनाले के एक घंटे के हाइलाईट्स का प्रसारण करेगी। जिसमें पहले सीज़न के डिफेंडिग चैंपियन भी शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.