विश्व कप फुटबाल के दौरान आतंकवाद और उपद्रव का खतरा

( 5486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 14:06

मास्को । विश्व कप फुटबाल के दौरान आतंकवाद और उपद्रव के दोहरे खतरे से निपटने के लिए रूस वायु सुरक्षा पण्राली लगाने के साथ प्रशंसकों की पृष्टभूमि की कड़ी जांच करेगा। रूस को 2010 में जब इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी तब भी वहां उपद्रव से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था। रूस जाने वाले प्रशंसकों को विश्व कप की मेजबानी करने वाले 12 शहरों में से कहीं पहुंचने पर पुलिस से पंजीकृत करना पड़ेगा। इसके साथ ही जलमागरे से होने वाली यातायात में कटौती की गई हैं जिससे सुरक्षाकर्मियों को स्थिति पर नजर रखने में आसानी होगी। विश्व कप में रूस और सऊदी अरब के बीच होने वाले शुरुआती मुकाबले के लिए लुजनिकी स्टेडियम की सुरक्षा के लिए कम से कम 30,000 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा। लड़ाकू विमानों का दल मास्को के पास तैयार रहेगा और वायुसेना संदिग्ध विमान के लिए अलर्ट पर रहेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.