प्रशंसकों ने ‘‘मेसी, मेसी’ का नारा लगा कर किया स्वागत

( 5573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 14:06

ब्रोनित्सी । अज्रेटीना की फुटबाल टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर यहां अपने शिविर में अभ्यास के लिए पहुंची तो लगभग 400 प्रशंसक टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की झलक पाने के लिए जुट गए। टीम ने सोमवार को एक घंटे के सत्र में भाग लिया जहां बार्सिलोना के इस खिलाड़ी का प्रशंसकों ने ‘‘मेसी, मेसी’ का नारा लगा कर स्वागत किया। यहां पहुंचे दर्शकों को मेसी के मुखौटे, बार्सिलोना और अज्रेटीना के झंडे के साथ देखा गया। अभ्यास सत्र के खत्म होते ही कई युवा प्रशंसकों ने पांच बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डियोर खिताब जीतने वाले मेसी को ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया। रूस में अज्रेटीना के राजदूत अन्रेस्टो लागोरियो भी टीम के अभ्यास सत्र को देखने पहुंचे। कई दिनों की कड़ाके की ठंड और बादलों की आंखमिचौली के बाद निकली धूप में स्थानीय लोगों ने मास्को के दक्षिणपूर्व में स्थित ब्रोनित्सी की अस्थाई दर्शक दीर्धा से मेस्सी के खेल का लुत्फ उठाया। विश्व कप शुरू होने से पहले ही अज्रेटीना की टीम को वेस्टहैम के मिडफील्डर मैनुएल लांजिनी के चोटिल होने से झटका लगा है। लंजिनी के घुटने में गंभीर चोट लगी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.