सी.टी.ए.ई के इेलेक्ट्रिोनिक्स विभाग में हुआ शोध प्रोजेक्ट का परीक्षण

( 8088 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 14:06

सी.टी.ए.ई के इेलेक्ट्रिोनिक्स विभाग में हुआ शोध प्रोजेक्ट का परीक्षण दिनांक | सी.टी.ए.ई के इेलेक्ट्रोनिक्स विभाग में स्नातक पाठ्यक्रम के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किए गए शोध कार्य का प्रदर्शन किया गया। विभाग के विभिन्न शिक्षकों के नेतृत्व में छात्रों ने अपने शोध को सम्पन्न किया।
महाविद्यालय अधिष्ठाता डाँ. अजय कुमार शर्मा us शोध कार्य का अवलोकन किया तथा सराहना करते हुए विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर डॉ. नवनीत अग्रवाल ने बताया कि कुल आठ प्रोजेक्ट्स में सभी प्रोजेक्ट्स आम जन के उपयोग हेतु एडवांस तकनीकी का प्रयोग कर बनाये गये है। इसमें मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के ग्रीन हाऊस में उपयोग आने वाले वायरलेस सेन्सर आधारित प्रोजेक्ट तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कमी को ध्यान में रखते हुए चुल्हे की अनउपयोगी उष्मा को बिजली मे परिवर्तित करने की तकनीकी का विकास शामिल है।
ध्यातव्य है कि सिक्योर मीटर के ए.जी.एम श्री शफीक अहमद ने इन शोध कार्यं का परीक्षण किया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनिल जोशी ने इन शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग नवाचार के लिए किए जा रहे किसी भी प्रयास को अपनी तरफ से हरसंभव मदद करेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.