कृष्ण भक्ति भी औषधि का काम करती है-आचार्य समेंत शास्त्री

( 12675 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 13:06

कथा से शक्ति भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है-नीरज शर्मा

कृष्ण भक्ति भी औषधि का काम करती है-आचार्य समेंत शास्त्री कोटा | अधिक मास (पुरषोत्तम मास) पावन मास पर दादावाड़ी मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा महा पुराण कर रहे आचार्य समेंत शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण कि भक्ति भी औषधि का काम करती है कृष्ण भक्ति से मन और तन दोनों निर्मल होते हैं और कृष्ण रूपी औषधि से साधक तनाव मुक्त रहते हैं

आचार्य समेंत शास्त्री ने कहा कि सफलता पूर्वक गृहस्त धर्म के साथ मानव सेवा करने वाले लोग भी मेरी दृष्टि में संत है परमेश्वर सर्वत्र व्याप्त है वह प्रत्येक जीव में विराजमान है जो इस भावना के साथ गृहस्त जीवन व्यतीत करे वह बड़ा संत है ईश्वर गिरिकंद्राओ में नहीं बल्कि प्रत्येक जीव में है इसलिए संसार में प्रेम कृष्ण से प्रेम होना चाहिए कृष्ण प्रेम जीवन में औषधि का काम करेगा सांसारिक प्रेम तो क्षणिक मात्र है

आरती में मुख्य अतिथि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा ने कहा कि श्रीमद भागवत पुराण का हर दिन एक महत्व है भगवान श्री कृष्ण कि लीला श्रवण मात्र से ही शक्ति ,भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ कार्यो में सफलता भी प्राप्त होती है

नीरज शर्मा ने कहा कि मनुष्य को ईश्वर कि कृपा से जितनी शक्तियां प्राप्त है उनके विकसित होने कि जो संभावनाये है वो शक्तियां पुरे जीवन में सिर्फ नाम मात्र ही विकसित हो पाती है श्रद्धा के साथ प्रभु भक्ति और कथा अमृत का पान किया जाये तो मनुष्य की अनेक शक्तियां विकसित हो सकती है परमपिता परमेश्वर कि कृपा से ही जीवन में सफलता और शक्तियां प्राप्त होती है

इस अवसर पर रोहित गौतम, मनीष शर्मा, शिव शर्मा, नारायण शर्मा सहित सैकड़ो महिलाओं श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का लाभ प्राप्त किया

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.