कलक्टर ने ग्राम पंचायत अर्डान्द में राजस्व शिविर का किया निरीक्षण

( 10815 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 13:06

कलक्टर ने ग्राम पंचायत अर्डान्द में राजस्व शिविर का किया निरीक्षण बारां । जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले की पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत अर्डान्द में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए और जनसुनवाई भी की
कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत अर्डान्द के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व शिविर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉल पर आमजन को दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में ग्रामवासियांे को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, किसान व वंचित वर्ग को न्याय दिलवाने एवं लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ देने हेतु राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है अतः प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर इन शिविरों में राजस्व, पेंशन, बिजली, सड़क, पानी आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं व प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं और लोक कल्याण की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को सहमति से बटवारा, नाम अशुद्धि के प्रकरण, रास्ते के विवाद, हकत्याग आदि राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाते हुए ग्राम पंचायत को राजस्व वाद मुक्त बनाने में सहभागी बनने की अपील की।
इस अवसर पर सरपंच, उपखंड अधिकारी जब्बर सिंह, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामवासी आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.