ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

( 11429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 13:06

उदयपुर | भारतीय लोक कला मण्डल की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन 13 जून को सायं 7ः30 बजे मुक्ताकाशी रंगमंच पर होगा ।

संस्था के मानद सचिव रियाज़ तहसीन ने बताया कि संस्था में 10 मई से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके अर्न्तगत 8 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को संस्था के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन एवं पुतली निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया । ।

निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रशिणार्थियों द्वारा प्रस्तुति परक राजस्थानी लोक नृत्य, लोकगीत, लोक वादन एवं महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पुतली नाटिकाओं का मंचन किया जाएगा। साथ ही संस्था में 2 से 6 जून तक आयोजित फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रतिभागीयों द्वारा लिए गये फोटोग्राफ की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

एडवान्स फोटोग्राफी कार्यशाला 17 को

निदेशक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में लेकसिटी कैमरा कल्ब के संयुक्त तत्वावधान में एडवान्स फोटोग्राफी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 17 जून को किया जा रहा है जिस हेतु 12 वर्ष अधिक सभी उम्र के प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर अपना पंजीयन करा सकते है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.