गिट्स के २ विद्यार्थियों का जस्ट डायल लिमिटेडकम्पनी में चयन

( 3312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 11:06

गिट्स के २ विद्यार्थियों का जस्ट डायल लिमिटेडकम्पनी में चयन गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा देष की नम्बर १ लोकल सर्च इंजन कम्पनी जस्ट डायल लिमिटेडमें एमबीए के २ विद्यार्थियों का चयन सर्टिफाइड इन्टरनेट कन्सलटेंट के पद पर २.६० लाख के सालाना पैकेज पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि जस्ट डायल लिमिटेड १९९६ से लोकल सर्च इंजन के क्षेत्र में१० हजार से ज्यादा कर्मचारियों सहित भारत में अपनी सेवाएं दे रहा हैं। जिसका मुख्यालय मुम्बई महाराश्ट्र में हैं। जस्ट डायल लिमिटेड लोकल सर्च इंजन कम्पनी हैं जिससे उपभोक्ता टेलीफोन के माध्यम से जरूरी सुविधाओं के बारे में मालूम करते हैं। जस्ट डायल लिमिटेड ने एच. आर. इन्टरव्यू एवं पर्सनल इन्टरव्यू के माध्यम से एमबीए के २ विद्यार्थी का -अभिशेक इन्दौरिया एवं अंकुष जांगिडसर्टिफाइडइन्टरनेट कन्सलटेंट के पद पर २.६० लाख के सालाना पैकेज किया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने चयनित विद्यार्थियों के सवर्णिम भविश्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.