अस्पताल अधीक्षक ने किया निरिक्षण

( 6629 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 09:06

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ मिले नदारद

कोटा (डॉ.प्रभात कुमार सिंघल)| के जे.के.लॉन महिला एवम् शिशु अस्पताल में अधीक्षक एच.एल.मीणा ने आज चिकित्सालय निरिक्षण के दौरान वरिष्ठ शिशु रोग चिकित्सक को ड्यूटी से नदारद पाये जाने पर नाराजगी जताई
। उन्होंने शिशु रोग विभाग के प्रभाग के प्रभारी डॉ.अमृत लाल बेरवा को लताड़ लगाते हुए कहा कि सुनिश्चित करे कि ओ.पी.डी.में प्रतिदिन 10.00से 12.00 बजे तक वरिष्ठ शिशु रोग चिकित्सक की सेवाएं नियमित उपलब्ध हों। मेडिकल कालेज प्राचार्य द्वारा इस सम्बंध में पहले से ही आदेश जारी किये हुए है। भविष्य में एसी लापरवाही नही हो अन्यथा प्राचार्य को रिपोर्ट की जायेगी। यह भी देखे कि कहीँ भी चिकित्सक बिना काम के फालतु नहीं बैठें।
एक कक्ष में दो चिकित्सक बैठे थे जब की ओ.पी.डी.में शिशु रोगियो की कतार लगी थी इस पर नाराज़गी जताई और जब उन्होंने जब चिकित्सको से पूछा तो उनका कहना था जहां ड्यूटी लगायेगे वहीँ तो बैठेगे। अधीक्षक ने चिकित्सालय के सभी वार्डो, साफ सफाइ,ओ.टी. आदि का निरिक्षण कर प्रभारियो को सेवाएं सुधार ने एवम् प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साइकिल स्टैंड के पास पड़े अनुपयोगी सामान का निस्तारण शीघ्र करने को भी कहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.