पैंथर को जोधपुर लाते समय कांकाणी के पास हुई मौत

( 3835 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 18 15:06

जोधपुर | माउंट आबू के जंगलों में बीमार पड़े चौदह साल के पैंथर को जोधपुर लाते समय कांकाणी के पास उसकी मौत हो गई। पैंथर का वन विभाग वन्यजीव ने तीन डॉक्टर्स के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा माचिया सफारी पार्क के गेट नंबर तीन पर दाह संस्कार करवाया। माउंट आबू के जंगलों में सोमवार को वन विभाग वन्यजीव की टीम को बीमार पैंथर मिला। वहां पर इलाज की उचित सुविधा नहीं होने पर उसे जोधपुर माचिया रेस्क्यू सेंटर के लिए शिफ्ट किया गया, लेकिन जोधपुर बॉर्डर क्रॉस करने के बाद कांकाणी के पास उसने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। इसके बाद डॉ. श्रवणसिंह राठौड़, डॉ. विक्रम सहित तीन डॉक्टर्स ने उसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में उसकी मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण होना सामने आया। इसमें उसके लंग्स, किडनी, लिवर आदि खराब हो गए थे और उसने शाम करीब साढ़े चार बजे एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। पैंथर ने दोपहर में एक बार पानी पीया था। वन विभाग वन्यजीव द्वारा पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में दाह संस्कार करवाया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.