30 आशार्थियों का एक माह की ट्रेनिंग के लिए चयन

( 23776 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 18 15:06

जैसलमेर | कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली द्वारा बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से सुरक्षा जवान के पद पर भर्ती कैंप का आयोजन राजकीय आईटीआई जैसलमेर किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी सुरभि सदावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के दौरान पहले दिन लगभग 115 आशार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा शारीरिक परीक्षण के उपरांत अभी तक 30 आशार्थियों का एक माह की ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है। इन चयनित आशार्थियों को शिविर स्थल पर ही एसआईएस यहां पधारे नियोक्ता महिपालसिंह द्वारा काॅल लेटर दिया गया।
कैंप के अवसर पर पहले दिन दैनिक भास्कर में सर्वे का कार्य करने के लिए एवं प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, जैसलमेर द्वारा कौशल प्रशिक्षण के लिए भी पंजीयन किया गया। कैंप का आयोजन सुबह 11 से 3 बजे बुधवार तक किया जाएगा। कैंप में 325 सुरक्षा गार्ड के पद के लिए चयन किया जाना है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.