शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को किया गिरफ्तारी

( 4895 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 18 15:06

डूंगरपुर। अवैध शराब तस्करी के बाद बिछीवाड़ा पुलिस ने फरार चल रहे तस्करों को गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जो गुजरात में शराब तस्करी में लिप्त है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसमें गुजरात-राजस्थान की सीमा पर शराब तस्करी में शामिल उदयपुर जिले के बलीचा गांव में स्थित शराब के ठेके के दो सेल्समैन मईडा थाना पहाड़ा उदयपुर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र देवचंद कलाल और बरोली कटारा थाना रूपवास भरतपुर निवासी शिवसिंह पुत्र अमरसिंह रायका को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को सुबह पुलिस ने नाकाबंदी कर बलीचा की तरफ से आ रही एक महिंद्रा मैक्स, एक बोलेरो पिकअप आते हुए दिखाई दिए। रूकने का इशारा करते हुए जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.