इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रोसेस शुरू

( 4589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 18 15:06

चित्तौड़गढ़ | 12वीं के रिजल्ट आने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रोसेस शुरू होने के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए एक राहत की खबर है। इस साल काउंसलिंग में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 700 रुपए देने होंगे। पिछले साल तक काउंसलिंग के दौरान ही स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपए जमा कराने होते थे और एडमिशन नहीं होने पर यह फीस रिफंड कर दी जाती है, लेकिन इस बार 10 हजार रुपए की यह फीस भी नहीं देनी होगी। ऐसे में एडमिशन नहीं होने पर रिफंड के प्रोसेस में औपचारिकताएं पूरी करने में लगने वाला समय बच जाएगा। इस साल सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस की ओर से काउंसिलिंग करवाई जा रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.