अंजू ने पैरों से लिखी 'सफलता'

( 3027 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 18 15:06

भीलवाड़ा | सोमवार को घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में एक ऐसी मेधावी बेटी ने सफलता के परचम लहराए जिसको एक हादसे के कारण अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े। यह दास्तान है, आसींद तहसील के समेल निवासी अंजु रावत की। अंजु वर्तमान में आटूण स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत है। अंजु ने इस साल दसवीं की परीक्षा दी। मेहनत व लगन के बल पर अंजु ने 58 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दिसंबर 2010 में खेत पर मवेशी चराने के दौरान छठीं में पढ़ रही अंजु का एक हाथ 11 हजार केवी लाइन के झूलते तारों से चिपक गया। हाथ छुड़ाने के प्रयास में दूसरा हाथ भी करंट की चपेट में आ गया। अंजु घटना स्थल पर ही बेहोश हो गई। बाद में जोधपुर में इलाज के दौरान अंजु के दोनों हाथ काटने पड़े।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.