अधिशाषी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक

( 6898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 18 10:06

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्रा के सभी अधिशाषी अभियंताओं की बैठक ली।

प्रबंध निदेशक डिस्कॉम के पंचशील स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय सभागार में सोमवार 11 जून को निगम के सभी अधिशाषी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने अभियंताओं से उपखण्डवार कृषि कनेक्शन, कनेक्शन आवेदनों के जारी मांग पत्रा जमा होने की स्थिति, क्षेत्रों में पोल खड़े किए जाने की स्थिति, टी एण्ड डी एवं एटी एण्ड सी लोसेज, घरेलू, अघरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों की स्थिति की जानकारी ली । साथ ही डिस्कॉम द्वारा अपनाए गए नवाचारों की समीक्षा की।

प्रबंध निदेशक ने सभी अधिशाषी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक एटी एण्ड सी लोसेज को 15 प्रतिशत से कम किया जाना है। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक कम से कम 10 हजार ट्रांसफार्मरांे के चारों तरफ सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जाना है। इस कार्य को करने के लिए अधिक से अधिक भामाशाहों से मिलें और सहयोग प्राप्त कर सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जाए।

बैठक में निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, मुख्य लेखाधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित डिस्कॉम के समस्त अधीक्षण व अधिशाषी अभियंता उपस्थित थें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.