केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना

( 2784 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jun, 18 16:06

चित्तौड़गढ़ | केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत स्वच्छ भारत इंटर्नशिप योजना में शामिल होने के लिए पंजीकरण 15 जून तक होंगे। ये योजना 31 जुलाई तक की अवधि के लिए है। के लिए कालेज के नियमित छात्र एवं स्काउट प्रभारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर इस योजना में पंजीकरण 15 जून तक कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी को 100 घंटे अपने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी कार्य करके उसके फोटोग्राफ्स वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। कालेज के प्राचार्य डा. राजमल कोचिटा ने बताया कि इस योजना में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एक प्रमाण पत्र एवं दो बोनस अंक तथा विजेता को नकद पुरस्कार भी मिलेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.