उदयपुर के छात्र ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में दिखाई अपनी प्रतिभा

( 12054 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 18 10:06

 उदयपुर के छात्र ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में दिखाई अपनी प्रतिभा उदयपुर। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2॰17-18 में उदयपुर के छात्र ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। शहर से महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र आदित्य सिंघल ने इंटरनेशनल कम्पनी सेक्रेटेरिएट ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक तीन हासिल किया जिसे ब्रोंज मैडल और पचास हजार नकद राशि मिली। विजेता छात्र छात्राओं को दिल्ली में लोधी रोड स्थित इंडियन हैबिटैट सेंटर में मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि और न्यायय कॉर्पोरेट कार्य राज्यमंत्री पी.पी. चौधरी, प्रोफेसर इसरो प्रो. वाई. एस. राजन, एक्समिनेशन ब्रिटिश कौंसिल के डायरेक्टर माइकल किंग एवं इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट अहलदा राओ वुमंथला द्वारा ने सम्मानित किया गया।
एसओएफ के संस्थापक और निदेशक महाबीर सिंह ने बताया कि इस ओलंपियाड परीक्षा में तीस देशों के 14॰॰ शहरों से 45॰॰॰ स्कूलों के लाखों छात्र शामिल हुए। उदयपुर से 23112 छात्रों ने इस ओलिंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया। ओलिंपियाड परीक्षा में भारत के अलावा सिंगापूर, दुबई, यूऐइ, मलेशिया और जापान के छात्रों ने भी भाग लिया। राज्य स्तर शीर्ष रैंक प्राप्त करने के लिए 585॰ स्कूलों के 55॰॰॰ छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 8,॰॰,॰॰॰ से अधिक छात्रों को अपने स्कूलों में शीर्ष रैंक प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 15॰॰ प्रिंसिपलों और शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड में टॉप तीन इंटरनेशनल रैंक हासिल करने वाले ग्यारवीं और बाहरवीं के छात्रों को भी सम्मानित किया गया। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड ब्रिटिश कौंसिल और इंटरनेशनल कंपनी सेक्ट्री ओलिंपियाड इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया भारत सरकार सहयोग से आयोजित करता है।





साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.