जनसंपर्क की जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन

( 2766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jun, 18 11:06

सुरेश राठी सिक्योरिटीज प्रा• ली• में जनसंपर्क की जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन

जनसंपर्क की जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन साइबर शिष्टाचार के प्रति जागरूकता फ़ैलाने एवं सोशल मीडिया के कारण आ रही चुनौतियों एवं उनके समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा पर कार्यशाला का आयोजन बॉम्बे मोटर सर्किल स्तिथ सुरेश राठी सिक्योरिटीज के सभागार में मैनेजमेंट विद्यार्थियों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों हेतु किया गया I "लेट्स टॉक" शीर्षक की इस विशेष कार्यशाला के मुख्य वक्ता जनसम्पर्क विशेषज्ञ भूपेश अडवानी ने बताया की "कनेक्टीविटी" जनसंपर्कीय कला की जीवन रेखा है , ऑनलाइन जनसम्पर्क विकल्पों का प्रभावी उपयोग करें पर साथ ही नवीन जनसम्पर्क तकनीकों में सोशल मीडिया की बारीकियों को गहनता से समझें एवं इसे इस्तेमाल करते वक्त सचेत रहने की जरूरत पर जोर दिया उन्होंने मीडिया जगत पर सोशल मीडिया के कारण आ रही चुनौतियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यशाला के आरम्भ में सुरेश राठी सिक्योरिटीज के मानव संसाधन के मुख्य अधिकारी मलय जोशी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यशाला में इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया। संजय दवे ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं धन्यवाद् ज्ञापित किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.