ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर

( 2549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 18 16:06

राजसमंद | हरिहर सेवा संस्थान ने रविवार को रेलमगरा तहसील के ओड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर 108 लोगों को परामर्श देते हुए उनकी स्वास्थ्य जांच ओर उपचार कर दवाइयां बांटी। ओड़ा स्थित चौक में शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों ने भागीदारी करते हुए लाभ प्राप्त किया। इसके चलते शिविर स्थल पर पूरे समय लोगों की खासी भीड़ लगी रही। शिविर में डॉ. विजयकुमार खिलनानी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. यशपाल राजपुरोहित और डॉ. राष्ट्र सहना आजाद ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की ओर रोगग्रस्त पाए गए लोगों को उपयुक्त दवाइयां दी। शिविर में डॉ. राजपुरोहित ने कमर दर्द, घुटना दर्द, गर्दन और अन्य जोड़ों के दर्द का फिजियोथैरेपी चिकित्सा पद्धति से उपचार करने के साथ ही रोजमर्रा के कार्य करने के चिकित्सकीय तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.