एमएमपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया बोर्ड में परचम

( 26299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 18 10:05

एमएमपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया बोर्ड में परचम उदयपुर । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा दसवीं बोर्ड का परिणाम महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों हेतु अत्यन्त उत्साहवर्धक रहा। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम गुणवत्ता में उत्तरोत्तर प्रगती पूर्ण रहा, जिसमें कुल २९ विद्यार्थियों ने ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
आशी जैन ९६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष पर रही तथा आदित्य बासु, आशी जैन, श्रुजल बाफना एवं वीरल बंबोरी ने सामाजिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई प्रेषित कर हर्ष जताया।
१००/१०० अंक ः आशी जैन, वीरल बंबोरी, आदित्य बासु एवं श्रुजल बापना।
९० प्रतिशत से अधिक अंक ः आशी जैन- ९६ प्रतिशत, प्रथम भटनागर -९५.२ प्रतिशत, तन्मय लोढा- ९४.६ प्रतिशत, वंशिका तिबरवाल-९४.६ प्रतिशत, सिद्धि जिंदल-९४.४ प्रतिशत, नव्या छाजेड- ९४.२ प्रतिशत, प्रांजल काविया- ९४.२ प्रतिशत, प्रथम चौधरी- ९४.२ प्रतिशत, विरल बंबोरी-९४.२ प्रतिशत, अनन्या बागडी-९४ प्रतिशत, तनिशा चौधरी-९४ प्रतिशत, अमिषा चौहान-९३.२ प्रतिशत, दक्ष हिंगड-९३.२ प्रतिशत, आदित्य बसु-९३.२ प्रतिशत, श्रुजल बापना-९३ प्रतिशत, मुस्कान सोमानी-९३ प्रतिशत, विनायक मिश्रा ९२.६ प्रतिशत, इशिता कटारिया-९२.४ प्रतिशत, चर्चित जैन- ९२.२ प्रतिशत, अंशुल मेहता- ९२.२ प्रतिशत, प्रियांश बाबेल-९१.८ प्रतिशत, गर्वित भट्ट-९१.६ प्रतिशत, भवि कुमावत-९१.४ प्रतिशत, प्रियल पोरवाल-९१.४ प्रतिशत, विदित दशोरा-९१ प्रतिशत, लविश साहू-९०.६ प्रतिशत, समय शर्मा-९०.६ प्रतिशत, ईशा सिंह राणावत- ९०.४ प्रतिशत, कृषिका निमावत-९०.२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.