एमएमपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

( 15073 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 18 11:05

एमएमपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम उदयपुर । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं बोर्ड का परिणाम महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों हेतु अत्यन्त उत्साहवर्धक रहा। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम गुणवत्ता में उत्तरोत्तर प्रगती पूर्ण रहा, जिसमें कुल २५ विद्यार्थियों ने ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा ८ विद्यार्थियों ने १००/१०० अंक प्राप्त कर सबको गौरवान्वित किया।
कला संकाय में गार्गी नंदवाना ने शहर में सर्वाधिक ९८.२ प्रतिशत प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में आदित्य सिंघल ९६.८, एवं विज्ञान संकाय में हर्ष वर्धन पुजारी ने ९४.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष पर रहे। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बधाई प्रेषित कर हर्ष जताया।
१००/१०० ः सलोनी टांक- हिन्दुस्तानी म्यूजिक, जयाना जैन-जियोग्राफी, सौरभ शर्मा-पेंटिंग, आदित्य सिंघल-इकोनोमिक्स, मिहिर कटारिया-इकोनोमिक्स, पुलकित बांठिया- इकोनोमिक्स, रोशनी चौधरी-इतिहास, गार्गी नंदवाना-इतिहास।
विज्ञान संकाय में ः हर्षवर्धन पुजारी - ९४.२ प्रतिशत, भवदीप शर्मा-९३.८ प्रतिशत, सुहानी राठौड- ९३.२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वाणिज्य संकाय में ः आदित्य सिंघल-९६.८ प्रतिशत, सिद्धि शेखावत-९६.६ प्रतिशत, पुलकित बांठिया-९६.२ प्रतिशत, मिहिर कटारिया- ९५.४ प्रतिशत, हर्ष माहेश्वरी - ९४.६ प्रतिशत, निश्चल वैष्णव- ९३.४ प्रतिशत, प्रेरित जैन- ९२.८ प्रतिशत, मयंक दक-९२.२ प्रतिशत, मानवी जैन-९२ प्रतिशत, नियति बंसल- ९१.२ प्रतिशत, फातिमा भीलवाडा-९०.२ प्रतिशत, मेघांश शर्मा-९०.२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कला संकाय में ः गार्गी नंदवाना-९८.२ प्रतिशत, रोशनी चौधरी-९८ प्रतिशत, जयाना जैन-९७.२ प्रतिशत, हर्षराज चौहान-९५ प्रतिशत, अनुष्का पडिहार-९४.८ प्रतिशत, ज्योति चौहान- ९४.६ प्रतिशत, पुरवाई द्विवेदी-९३ प्रतिशत, रक्षा पुजारी- ९२.२ प्रतिशत, अवि पालीवाल-९१ प्रतिशत, झील सिंघवी-९०.२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.