राधे राधे पर झूम उठे श्रोता

( 18435 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 18 17:05

राधे राधे पर झूम उठे श्रोता
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल,कोटा/आओ सखी गाये आरती गिरधर बिहारी की वंदना के साथ श्री कृष्ण लीला प्रारम्भ हुई।झनक झनक बाजे पैजनी पर राधा कृष्ण एवम् गोपिओ ने भाव विभोर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। आयो आयो कान्हा मोर बन आयो गीत पर मयूर रास नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शीर्षस्थ रासलीला आचार्य श्री हरि वल्लभ शर्मा (छोटे ठाकुर जी) ने ब्रज गलियो में झूम झुम के मन की तपन भुजाओ,राधे राधे गाओ के गीत गाया तो श्रोता आनन्दित हो झूम उठेऔर नृत्य करने लगे। राधे राधे से सारा वातावरण गूंज उठा।
होरी खेले तो होरी खेले तो आ जइयो बरसाने रसिया का भाव पूर्ण प्रतुतिकरण कर ब्रज का रसपान कराया।
विधायक प्रह्लाद गुंजल एवम् महापोर महेश विजय का भी सम्मान किया गया। प्रारम्भ में कान्हा की आरती के साथ आचार्य की पूजा की गई।आचार्य ने रतन लाल मूंदडा परिवार का उपरना भेंट कर आशिर्वाद दिया। राधा माधव सेवा समिति की और से सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.