2020 तक 5 करोड़ पर्यटको को राजस्थान लेन का लक्ष्य

( 17058 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 18 17:05

 2020 तक 5 करोड़ पर्यटको को राजस्थान लेन का लक्ष्य
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल,कोटा/ देश में घरेलू पर्यटन को बढावा देने एवं उसे नई दिशा देने के लिए फेडरेशन ऑफ होस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान द्वारा आमागी 20-22 जुलाई को जयपुर में बिडला ऑडिटोरियम में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 2018 का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर से आये एफएचटीआर के महासचिव ज्ञान प्रकाश ने ट्रेवल मार्ट के बारे में आज बूंदी में जानकारी देते हुए बताया कि मार्ट का उद्देश्य घरेलू एवं अन्तराष्ट्रीय पर्यटको की संख्या में वृद्धि करने, पर्यटन क्षैत्र को पुर्ननिर्मित करने, राज्य के घरेलू पर्यटन पर फोकस करने पर विचार किया जायेगा।
मार्ट में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी भाग लेगी। मार्ट में 200 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स 29 राज्यों एवं 7 केन्द्र शासित प्रदेशो के 1500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होने बताया की वर्ष 2017 में राज्य में पर्यटको की संख्या 4.6 करोड थी, जिसे वर्ष 2020 तक 5 करोड तक पहुंचने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
मार्ट में ट्रेवल एजेन्ट, टूर्स ऑपेरटर्स, होटल, स्पा,रेस्टोरेन्ट मालिक, हेल्थकेयर, निवेशक, वितीय संस्थाऐं, पर्यटन सहयोगी संस्थाऐं, इवेन्ट एवं वेडिंग प्लानर्स, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, भारतीय रेल, नेशनल एण्ड स्टेट एयरलाईन्स, नेशनल एण्ड रिजनल मीडिया सहित मुख्य राज्यों के राष्ट्रीय टूरिज्म संगठन भाग लंेगे। मार्ट में अनेक स्टॅाले लगायी जायेगी ताकि क्रेता एवं विक्रेता उसका लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि यह मार्ट राज्य के पर्यटन क्षैत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
संयुक्त सचिव एफएचटीआर मोहन सिंह मेडतियां ने अपने विचारो से सबको बहुत विस्तार से राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, बलभद्र सिंह, होटल ऐसोसियेशन के अध्यक्ष सुशील मेहता, बलवंत सिंह, कमल सिंह व बून्दी से होटल ऐसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, होटल मालिक, टूर्स ऑपरेटर्स मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.