विधिक सेवा षिविर कृषि उपजमंडी सुनेल में आज

( 2441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 18 17:05

झालावाड़ नाल्सा मॉडल स्कीम के तहत वृहद विधिक सेवा शिविर कृषि उपज मंडी परिसर सुनेल में रविवार को प्रातः 9 बजे से जिला एवं सेशन न्यायाधीश झालावाड़ डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव हनुमान सहाय जाट ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों, वृद्धजनों, दिव्यांग व्यक्तियों, बालकों, महिलाओं, एस.सी./एस.टी. के व्यक्तियों, ट्रांसजेण्डर, बंदीगण, दुर्घटनाग्रस्त, मानव दुर्व्यापार के पीड़ित व्यक्तियों, आपदा पीड़ितों, भिखारियों आदि को केन्द्र/राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाना है। शिविर में सभी सरकारी विभागों के काउन्टर लगाये जायेंगे, निःशुल्क चिकित्सकीय जांच हेतु मेडिकल टीम का गठन किया गया है। ई-मित्र एवं आधार कियोस्क भी लगाये जायेंगे। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का भी काउन्टर लगाया जायेगा जिस पर बेरोजगारों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया जावेगा। साथ ही शिविर के तैयारियों के दौरान जिन लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है उनको मौके पर ही लाभ वितरित किये जावेंगे व शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन-पत्रों का संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र निस्तारण किया जावेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.