शिविर में 81 मरीजों का नि:शुल्क उपचार

( 5781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 18 17:05

शिविर में 81 मरीजों का नि:शुल्क उपचार कोटा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिषन के तहत शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविन्द नगर की ओर से शहर के वार्ड नम्बर 29, सूर्यनगर के कालीमाता मंदिर में लगाए गए आउटरिच शिविर में 81 मरीजों का निःषुल्क उपचार किया गया। जिसमें 60 महिलाएं और 21 पुरूष शामिल हैं। शिविर में 17 मरीज स्कीन, 4 डेंटल, 4 हाईपर टेंषन, 3 मरीज डाईबिटिज और 53 अन्य बिमारियों के मरीजों को परामर्श दिया गया। मौके पर ही दो गर्भवती महिलाओं की एएनसी जंाच और एक षिषु का टीकाकरण भी किया गया। वहीं, 15 मरीजों की लैब जांचे की गई व दवाईयां बांटी गई।
षिविर में षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ अंजना गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूती रोग विषेषज्ञ डॉ नेहा बाजपेयी व आयुष चिकित्सक डॉ मोहरपाल मीणा, ने मरीजो को उपचार एवं परामर्ष दिया। इनके साथ ही षिविर प्रभारी रामनिवास सेन, पेरामेडिकल स्टाफ, एनएनएम, क्षेत्र की आषाएं व महिला आरोग्य समिति की सदस्यो ने भी षिविर में सहयोग किया। इस दौरान मरीजों को मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया व स्वाइन फ्लू के लक्षण, बचाव-उपचार व सावधानियों के बारे में जानकारी भी दी गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.