100 रुपए में खोलेंगे ऑनलाइन खाते

( 3327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 16:05

डूंगरपुर। राज्य में 28 मंडलों में एप से डाकघर में खाते खोले जा सकेंगे। प्रदेश के 28 मंडलों में डाकघर पेपरलेस बैंकिंग की योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खोला जा रहा है। यह योजना जून में शुरू होगी। योजना में प्रधान डाकघर भी शामिल हो गया है। प्रधान डाकघर में पेपरलेस की व्यवस्था के तहत बैंक खोला जा रहा है। यहां ग्राहकों को मोबाइल और नेट बैकिंग की सुविधा दी जाएगी। पोस्टमैन गांव-गांव जाकर एप के जरिए गरीबों को खाता खोलने और धन की निकासी व जमा कराने का भी काम करेंगे। यह सुविधा जून में शुरू होने की संभावना है। पेमेंट्स बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए गरीबों को बैंक तक आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए संबंधित क्षेत्र का डाकिया घर तक जाएगा और स्मार्टफोन के जरिए अकाउंट खोलेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.