चारभुजा एंटरप्राइजेज को 60 लाख रुपए का ऋण

( 6655 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 15:05

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा महिला अरबन को-आपरेटिव बैंक का ऋण नहीं चुकाने के बावजूद मूल दस्तावेज लौटा देने के मामले में बैंक की ओर से कोतवाली में परिवाद पेश किया गया है।
बैंक अध्यक्ष पायल अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा महिला अरबन कॉ-आपरेटिव बैंक से शास्त्री नगर निवासी शांतादेवी डाड मैसर्स चारभुजा एंटरप्राइजेज को 60 लाख रुपए का ऋण दिया। इसमें गारंटर बीना डाट थी। इसमें बैंक बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष कीर्ति बोरदिया ने एमडी व लोन अधिकारी ने मिलकर गारंटर बीना डाड के दो भूखंडों के मूल दस्तावेज वापस दे दिए। इसके बाद बैंक को मूल दस्तावेज वापस लौटाए ही नहीं गए। इन पर 60 लाख रुपए तथा 35 लाख 83 हजार रुपए का ब्याज भी बकाया है। इसका परिवाद एक माह पहले पेश किया जा चुका है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.