बाढ़ व अतिवृष्टि की संभावना के मद्देनज़र स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश

( 3895 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 13:05

बांसवाड़ा | आगामी मानसून के दौरान संभावित बाढ़ व अतिवृष्टि की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पेट्रोल, डिजल, ऑयल, केरोसीन एवं एलपीजी गैस की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्राधिकार पत्रधारियों, पेट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्टॉक आरक्षित रखें
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि प्राधिकृत थोक विक्रेता को 5 एमटी गेहूं, प्राधिकृत केरोसीन थोक विक्रेता को 2000 लीटर केरोसीन, प्राधिकृत उचित मूल्य दुकानदार को 100 लीटर केरोसीन व 1 क्विंटल गेहूं, पैट्रोल पम्प अनुज्ञा पत्रधारी को 1000 लीटर पैट्रोल, 3000 डिजल, 100 लीटर ऑयल, गैस ऐजेन्सी को 30 सिलेण्डर एलपीजी गैस आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.