लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया उद्घाटन

( 7439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 11:05

सिटी पैलेस में अंतर्राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी ’लव टू आल...लव टू आर्ट‘ आज से

 लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया उद्घाटन उदयपुर । कला संस्थान दी आर्ट पिवोट द्वारा हाल ही में आयोजित की गई वर्कशॉप फेस टू फेस इंडिया के तहत २१ देशों के ५१ चितेरों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को यहां सिटी पैलेस स्थित हाथी बैठक में प्रदर्शित की जाएगी। इस इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन का नाम ’लव टू आल...लव टू आर्ट‘ रखा गया है। शनिवार से यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों के लिए प्रातः १० से सायं ५ बजे तक पास द्वारा देखी जा सकती है। इस प्रदर्शनी का उद्*ाटन शुक्रवार सायं महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया। प्रदर्शनी २७ मई सायं ५ बजे तक जारी रहेगी।
इस प्रदर्शनी में २१ देशों के सुप्रसिद्ध ५१ कलाकारों ने गत सात दिनों में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की है। इनमें है - थिओडोर बर-इजराइल, मकबूल अहमद अब्बासी-उदयपुर, भारत, एच.आर. कुंभावत-भारत, अशोक कुमार-भारत, जय जारोटिया-भारत, मुकेश सालवी-भारत, राजेश कुमार यादव-भारत, सुशील निम्बार्क-भारत, एंजेलिको जिक विलानुवा-फिलीपींस, बीटा टोमजक सोकोलोवस्का-पौलेण्ड, डोंग येओयूनकिम-कोरिया, गोलम फारूक सरकार-बांग्लादेश, हेण्डेरिक्स विम-इण्डोनेशिया, कामटो विडजोयो लाइण्डू परासेकती-इण्डोनेशिया, किमोरी कीचोरी- जापान, नाओमी काटो-जापान, फेम हुय थोंग-वियतनाम, प्रजाक सुपानटी-थाइलैण्ड, श्याम सुंदर यादव-नेपाल एवं वालेंटिनस रोमी इसकंदर-इण्डोनेशिया। उद्*ाटन समारोह में लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने समस्त चित्रकारों को उनकी रचनाओं के लिए शुभकामनाएं दी। प्रदर्शनी में लगभग १०० पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.