अरबन बैंको से प्राप्त करें प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मकान एवं व्यक्तिगत मकान पर सब्सिडी

( 7915 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 11:05

महिला सृमद्धि अरबन को-ओपेरेटिव बैंक में मींरा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ

 अरबन बैंको से प्राप्त करें प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मकान एवं व्यक्तिगत मकान पर सब्सिडी उदयपुर। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजान्तर्गत मकान बनाने वाले इकोनोमिकल वीकर सेक्टर, लॉ इनकम ग्रुप व मीडियम इनकम ग्रुप लोगों तथा व्यक्तिगत रूप से मकान बनाने वाले लोगों को भी इसी योजनान्तर्गत ऋण लेने पर अधिकतम २.६७ लाख रूपयें की छूट देने के लिये राज्य के सभी अरबन को-ओपरेटिव बैंको को अधिकृत किया है। इस सन्दर्भ में पहली बार राज्य के सभी अरबन बैकों को आज दी राजस्थान अरबन को-ओपरेटिव बैंक फेडरेषन एवं दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हिरणमगरी से. १४ स्थित बैंक में आयोजित एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के २२ अरबन बैंकों के ५० से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर दी राजस्थान अरबन को-ओपरेटिव बैंक फेडरेषन के चेयरमेन एवं राज्य के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी निर्धन वर्ग एवं आमजन तक अब अरबन बैंको को भी पंहुचाना होगा। नेषनल हाउसिंग बैंक नईदिल्ली द्वारा पहली बार अरबन बैंको के लिये इस प्रकार का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेषनल हाउसिंग बैंक के उप महाप्रबन्धक विषाल गोयल प्रबंधक षरत भट्टाचार्य एवं नित्यानंद ने प्रषिक्षण षिविर में आये अरबन बैंको के चेयरमेन, महाप्रबंधक एवं अधिकारियों को प्रषिक्षण दिया।
दी महिला समृद्धि अरबन को-ओपरेटिव बैंक के सीईओ विनोद चपलोत ने बताया कि षिविर में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के के तहत ३ लाख तक की अय वाले व्यक्ति को प्रथम पक्का मकान खरीदने पर २.६७ लाख की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जायेगी तथा १८ लाख तक की आय वाले परिवार को भी सब्सिडी दिये जाने का इस योजनान्तर्गत प्रावधान रखा गया है। ऋण लेने वाला अधिकतम १६०० वर्गफीट के मकान पर ऋण ले सकता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को नेषनल हाउसिंग बैंक की ओर से प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन विद्याकिरण अग्रवाल ने बताया कि बैंक में निर्मित कराये गये प्रशिक्षण केन्द्र कक्ष का राजेन्द्र गहलोत एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेन्द्र गहलोत, विषाल गोयल प्रबंधक शरत भट्टाचार्य,नित्यानंद, दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ओपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन विद्याकिरण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनिता माण्डावत,पूर्व अध्यक्ष डॉ. किरण जैन,आदर्श को ओरपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक नरेन्द्रसिंह डाबी,फिनग्रोथ अरबन को ओपरेटिव बैंक के महाप्रबन्धक ए.के.शाह महाप्रबंधक उशा भट्ट,ऋण प्रबंधक सुदर्शना षर्मा,भीलवाडा अरबन को ओपरेटिव बैंक के चेयरमेन विजयपाल पाण्डे,राजस्थान फेडरेषन के सीईओ एम.एलषर्मा,आईटी हेड निपुण चित्तौडा, सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्मृतिचिन्ह एवं उपरणा ओढाकर सम्मानित किया गया। संचालन विनोद चपलोत ने किया आश्र आभा पूर्व अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.