पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी वर्ग का धरना बदस्तूर जारी

( 9701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 11:05

पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी वर्ग का धरना बदस्तूर जारी जैसलमेर । पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा के आहवान उपरान्त २४.०५.२०१८ से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश के क्रम में मंत्रालयिक कर्मचारी वर्ग का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहा।
पंचायती राज मंत्रालयिक संगठन के जिला अध्यक्ष झब्बरसिंह राठौड ने बताया कि मंत्रालयिक संगठन द्वारा ५ सूत्रीय मांग पत्र को लेकर स्थानीय विधायक महोदय, जिला प्रमुख महोदया तथा पंचायत समिति के प्रधान महोदय व जिला अध्यक्ष सरपंच संघ सहित सवैधानिक पदों पर विराजमान तमाम जनप्रतिनिधिगण को वाजिब व नैसर्गिक मांगो को लेकर समर्थन की गुहार लगाई गई।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि मांगो के समर्थन की इस कडी में कल प्रातः ०९.३० पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांगो के समर्थन में पुरजोर अपील की जायेगी। सरकार द्वारा मांगे नहीं जाने तक स्थानीय सांसद महोदय व मंत्री महोदय को ज्ञापन व अपील का चरणबद्व कार्यक्रम जारी रहेगा।
आज सामूहिक अवकाश के लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय पर मंत्रालयिक कार्मिक संघ व महानरेगा संविदा कार्मिक संघ द्वारा २५वें दिन भी धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार की फ्लैगशिप व गरीब कल्याणकारी योजनाऐं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा, श्रमिक पंजीयन, आबादी व सिवाय चक में पट्टे जारी करना तथा न्याय आफ द्वार २०१८ अभियान के सुचारू क्रियान्वयन में ग्राम स्तर पर अन्तिम कडी के तौर पर कार्य कर रहे है मंत्रालयिक संवर्ग की इन न्यायोचित मांगो पर सरकार त्वरित संज्ञान लेते हुए आमजन को राहत प्रदान करावें।
धरना स्थल पर चन्द्रवीरसिंह, महेन्द्रसिंह सौलंकी, जोगेन्द्रसिंह भाटी, लालसिंह सोढा, चिम्माराम, खाखूराम, आालमाराम, प्रागाराम, बलवन्तसिंह, प्रकाश मेघवाल, अमित पंवार, सुभाष सुथार सहित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने उपस्थित होकर रोष प्रकृट किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.