अजमेर मंडल पर एक माह अवधि के स्वच्छता अभियान की शुरुआत

( 2560 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 10:05

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अजमेर मंडल पर आज दिनांक 25.5.18 से दिनांक 24.6.18 तक 1 माह की अवधि का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी आज से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर शुरुआत कर दी गई है ।
इस अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के निर्देश पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता द्वारा आदेश जारी किये गए है जिसके अन्तेर्गत मंडल पर विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जो इस प्रकार है- मंडल के सभी ए -1, ए व बी श्रेणी के स्टेशनों पर जहां यांत्रिक सफाई का ठेका दिया गया है वहां ऐसे स्थान का पता लगाकर जहां अधिकांशतः गंदगी रहती हो उन स्थानों की सफाई हेतु कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार स्टेशनों पर उन स्थानों पर पता लगा लगाकर जहां यात्रियों की अधिक आवाजाही हो वहां स्वच्छता की प्रेरणा देने वाले पोस्टर बैनर लगाए जाएंगे । स्वच्छता को बढ़ावा देने की शिक्षा देने वाले नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा । सफाई व्यवस्था की सीसीटीवी कैमरा द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा । सफाई से संबंधित स्टाफ व सुपरवाइजर के बीच संवाद स्थापित करना सुनिश्चित किया जाएगा । विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान की निगरानी हेतु अधिकारी नामित किए गए हैं । मंडल स्तर पर बेस्ट सफाईवाला चयनित किया जाएगा । रेल यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा तथा सफाई संबंधित किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी । विभिन्न प्रचार माध्यमों के अलावा स्वंय सेवी संगठनों आदि के माध्यम से भी स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.