जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया प्याऊ का उद्घाटन

( 22097 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 18 10:05

सबके साथ से ही सबका विकास संभवः नकाते

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया प्याऊ का उद्घाटन बाडमेर। ’सबके साथ से ही सबका विकास संभव है। आम जन को जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को अपना समझकर कि्रयान्विति में सहयोग करना चाहिए, ताकि आखिरी व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। अस्पताल मं प्याऊ व बेंचों की व्यवस्था करना भामाशाहों का अच्छा कदम है। ‘
यह बात जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भारत विकास परिषद, बाडमेर के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र परिसर में स्व. श्रीमती नारायणी देवी धर्मपत्नी स्व. भंवरलाल मूथा की पुण्य स्मृति में नवनिर्मित शीतल पेयजल केन्द्र के उद््घाटन समारोह में कही। उन्होंने सस्ती दर पर मरीजों को नाश्ता उपलब्ध करवाने के लिए व अन्य सुविधाओं के लिए एक स्थान उपलब्ध करवाने के लिए परिषद को आश्वासन दिया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने भामाशाहों व जिला प्रशासन का दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। जिला कलेक्टर नकाते ने भामाशाहों के गले में पीत वस्त्र धारण कर सम्मान किया। साथ ही मोली खोलकर नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया। इस मौके पर परिषद के रीजनल सचिव ताराचंद जाटोल, राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मसूरियां, पुरूषोतम खत्री, प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार जोशी, नवीन सिंघल, महेश सुथार, ओमप्रकाश गुप्ता, जसवंत गौड, ओमप्रकाश गौड, चतुर्भूज मूथा, जुगलकिशोर मूथा, द्वारकादास मूथा, वरूण मेहता, रमेश मूथा, ओमप्रकाश चंडक, दाउलाल मूंदडा, दाउलाल मूथा आदि उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.