सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण

( 5606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 13:05

द कोलकाता । दो बार का चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को होने वाले दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की पिछले कुछ मैचों की खराब फार्म का फायदा उठाकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगा। केकेआर की टीम पिछले चार मैचों में चार जीत के साथ बेहतरीन फार्म में चल रही है जबकि लीग तालिका में शीर्ष पर रहे सनराइजर्स को पिछले कुछ मैचों में जूझना पड़ा है। इसे आत्ममुग्धता कहें या मध्य क्रम का खराब प्रदर्शन। सनराइजर्स की टीम इसके कारण लगातार चार मैच गंवा चुकी है जो केन विलियमसन की टीम के लिए चिंता की बात है। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और राशिद खान की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण मौजूदा सत्र में संभवत : सबसे मजबूत है और ये गेंदबाज शुक्रवार को ईडन गार्डस की पिच से हर संभव मदद हासिल करने की कोशिश करेंगे। लय हालांकि दिनेश कार्तिक की केकेआर के पक्ष में है जो घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। विलियमसन की टीम को केकेआर को रोककर विजयी लय हासिल करने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। हैदराबाद की समस्या उसकी बल्लेबाजी है जो मौजूदा आरेंज कैप धारक कप्तान विलियमसन पर काफी निर्भर है। विलियमसन अब तक 57.05 के औसत से 685 रन बना चुके हैं। सीएसके के खिलाफ पहले क्वालीफायर में टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में थी और आठ विकेट हासिल कर चुकी थी लेकिन 18वें ओवर में कालरेस ब्रेथवेट से गेंदबाजी कराने का फैसला टीम पर भारी पड़ा। वेस्ट इंडीज के इस गेंदबाजी ने 18वें ओवर में 20 रन लुटाए जिसके बाद सीएसके को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। विलियमसन के सामने अब पांचवें और छठे गेंदबाज के विकल्प को चुनने की परेशानी होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.