45वें गोस्वामी गणोश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

( 4835 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 13:05

नई दिल्ली । सेंट स्टीफेंस मैदान में खेले जा रहे 45वें गोस्वामी गणोश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (रजिस्टर) के पहले चरण के मैच में सुभानिया क्रि केट क्लब ने रोहतक रोड जिमखाना को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर सुभानिया क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रोहतक रोड जिमखाना की टीम अंकुश बैंस (86) और आर्यन राणा (42) की पारियों की बदौलत 198 रन बनाने में सफल रही। सुभानिया क्लब के विवेक यादव ने पांच विकेट हासिल किए। जवाब में सुभानिया क्लब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन प्रशांत वशिष्ट के शानदार 72 रन की पारी के अलावा सोहराव धारीवाल और चंद्रपाल सैनी के 41-41 रनों की मदद से सुभानिया क्लब ने 33.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहतक रोड जिमखाना के शेखर सहरावत और कार्तिक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। विवेक यादव को कीमती, विलोफोरयु, स्पोर्ट्स बैंथर ‘‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।बाएं हाथ स्पिनर विजन पांचाल की सटीक गेंदबाजी (4/20) और हितेन दलाल की 94 रन की अविजित विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत स्पोर्टिंग क्लब ने इनकम टैक्स को दस विकेट से हरा कर मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड मैदान पर खेले जा रहे 43वें रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रि केट टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाज का न्योता पाकर इनकम टैक्स की टीम 34.4 ओवर में 152 रन बनाकर सिमट ही गई। विजन पांचाल ने चार विकेट और लेग स्पिनर करन डागर ने 27 रन पर तीन विकेट लिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.