11 दिनों में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

( 4118 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 13:05

पेट्रोल तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 11वें दिन भी जारी रहा। मुंबई में पेट्रोल का दाम बृहस्पतिवार को 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 85 रपए प्रति लीटर से ऊपर हो गया तथा डीजल 73 रपए प्रति लीटर पहुंच गया।पिछले 11 दिनों में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में ढाई रपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। मोदी सरकार 26 मई को चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और उसके लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आम सहमति बनाने से ईंधन की कीमतें नीचे आ जाएंगी। फडणवीस ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव पर निर्भर करती हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईंधन की कीमतें कम करने के बारे में एक कार्यबल पहले ही कोशिशें कर रही हैं। यदि इन्हें (पेट्रोल एवं डीजल को) जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो इससे कीमतें कम हो जाएंगी। महाराष्ट्र इसके लिए पहले ही सहमति दे चुका है।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.