घरेलू आईटी कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद

( 10118 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 13:05

मुंबई । मिश्रित नियंतण्र संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को नरम रपए के कारण सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में जमकर हुई लिवाली हुई। इससे शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज हुई।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूरे दिन कारोबार के दौरान मजबूती में रहा। कारोबार के दौरान यह 34,741.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत: 318.20 अंक की बढ़त लेकर 34,663.11 अंक पर बंद हुआ। कल यह 306.33 अंक कमजोर हुआ था।यह पांच अप्रैल के बाद की इसकी सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है। पांच अप्रैल को यह 577.73 अंक मजबूत हुआ था। विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की जारी खरीदारी ने भी बाजार को मजबूती दी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,535.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 83.50 अंक की बढ़त लेकर 10,513.85 अंक पर बंद हुआ।रपए के नरम होने से घरेलू आईटी कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद के कारण टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलाजीज और एलएंडटी इंफोटेक के शेयर 5.85 फीसद तक चढ़ गए। अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों तथा वाहन आयात की अमेरिका में शुरू राष्ट्रीय सुरक्षा जांच के कारण नियंतण्र बाजार में मिश्रित रुख रहा।हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में ब्याज दर बढ़ाने में आक्रामक नहीं होने का संकेत मिलने से निवेशकों को राहत मिली। दवा, बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों ने भी बाजार को बल दिया। विशेषज्ञों ने कहा, ‘‘कमजोर रपए से निर्यात आधारित क्षेत्रों को लाभ होने से नियंतण्र व्यापार की चिंताओं के बाद भी बाजार सुधरने में कामयाब रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.