​राशन का गेंहू व केरोसीन के आवंटन में बड़ा घोटाला होने की आशंका

( 8658 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 12:05

के.डी. अब्बासी

​राशन का गेंहू व केरोसीन के आवंटन में बड़ा घोटाला होने की आशंका कोटा | एसीबी की टीम ने शिकायतों के आधार पर आज रसद विभाग के कार्यालय में छापा मारकर उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जिसमें पिछले लम्बें समय से विभाग के द्वारा इंद्राज की गई एन्ट्रीयों में बडा गड़बड़झाला उजागर हुआ है।
एसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा कई राशन डीलरों को ज्यादा माल देने और उनसे रिश्वत की राशि लेने की शिकायत की गई थी जिसका सत्यापन कराया गया तो वह सही मिली। रसद विभाग के कार्यालय के दस्तावेजों के अलावा उन दुकानों पर भी कार्यवाही की गई जिन पर सप्लाई में ज्यादा माल देने का आरोप है। एक दुकान की जांच में तो 500 लीटर केरोसीन अपने आप उड़ने की बात भी सामने आई है।खबर लिखे जा लिखे जाने तक ऐसी भी कारवाई
​जारी थी एसीबी ने पांच राशान की दुकानों की भी जाँच की हे एक दुकान को जाँच करने के बाद सीज कर दिया जबकी चार दुकानों पर कार्यवाही जारी।थी एसबी की कार्यवाही के दौरान रसद विभाग के अफसरों को बाहर नही जाने दिया ।रसद विभाग द्वारा जारी आवंटन की फाइलों कीी भी जाँच की गई
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.