केन्द्र सरकार के 4 साल की उपलब्धियों पर जनचेतना कार्यक्रम

( 4989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 11:05

झालावाड़ । केन्द्र सरकार के 4 साल की उपलब्धियों पर जनचेतना कार्यक्रम फील्ड आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार कोटा द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों एवं ग्रामों आयोजित किए गए। फील्ड आउटरीच ब्यूरों के क्षेत्रीय प्रचार प्रभारी अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार के 4 साल की उपलब्धियों पर जनचेतना कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाएं सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, मुद्रा योजना, डिजिटल इण्डिया, स्किल इण्डिया, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, मृदा संरक्षण, कृषि फसल बीमा योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 7 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रमों के बारे में आमजन को फोटो प्रदर्शनी, मौखिक वार्ता, संगोष्ठी और प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से कई बेरोजगारों को रोजगार मिला है, कई घरों में रोशनी की किरण जगमगाई है तो कई घरों में धुंए से महिलाओं को छुटकारा मिला है। अमिटी व एसआरजी अस्पताल में संचालित स्कील डवलेपमेन्ट सेन्टरों व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिनिधियों, अधिकारियों, युवक-युवतियों एवं ग्रामीणों ने जल सरंक्षण अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर पानी बचाओ का संकल्प लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.