अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

( 4823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 10:05

जिला स्तरीय आयोजन को लेकर बैठक आज

उदयपुर | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तर पर व्यापक रूप से मनाए जाने को लेकर पूर्व तैयारी बैठक 25 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि योग दिवस को लेकर आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से परिपत्र जारी कर विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्व तय कर दिये गये है। बैठक में सभी विभागों यथा पुलिस, नगर विकास प्रन्यास, पंचायतीराज, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत, जल संसाधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुर्वेद, कृषि, महिला एवं बाल विकास, वन, स्काउट गाइड सहित अन्य सभी केन्द्रीय एवं राज्यसरकार के उपक्रम, निगम संस्थानों, बोडर््स, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व योग विशेषज्ञ सेवाओं, पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र सहित योग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भी बैठक में भाग लेंगे। कार्यक्रम के लिए आयुर्वेद विभाग नोडल विभाग का दायित्व निभाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.