पॉलिथीन मुक्त जनचेतना कार्यक्रम

( 4661 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 10:05

उदयपुर | पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार एवं ईको क्लब राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वावधान में पॉलिथीन प्रदूषण मुक्त जनचेतना अभियान के तहत गुरुवार को ईको क्लब के 150 स्काउट-गाइड्स एवं रोवर्स रेंजर्स के लिए प्रेरणा पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल, बडगांव, सोफिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सुन्दरवास एवं हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरोहितों की मादडी में वार्ताओं का आयोजन हुआ।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) मान महेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि ईको क्लब सदस्यों को पर्यावरण शिक्षण केन्द्र जयपुर की प्रियंका एवं अनुराग सिंह पॉलिथीन का उपयोग न कर पर्यावरण को संरक्षित रखने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक, सीओ स्काउट छैलबिहारी शर्मा, गजेन्द्र त्यागी, किशनलाल सालवी, सेम्युल फ्रांसिस, अंजू चौहान, खेमराज मेघवाल, नरेन्द्रसिंह राठौड, डालचन्द सुथार, भगवतीलाल साहू, ज्योति वैष्णव एवं सोहनलाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.