औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में मिलेगी ऋण योजनाओं की जानकारी

( 11447 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 18 10:05

उदयपुर | राजस्थान वित्त निगम, शाखा कार्यालय उदयपुर में 25 मई को प्रातः 10.30 से सायं 5 बजे तक एक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन होगा जिसमे निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं एवं मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा जारी युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना एवं गेस्ट हाउस स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

निगम के शाखा प्रबंधक जी.सी.जैन ने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निगम 7.5 फीसदी वार्षिक प्रभावी ब्याज दर पर उद्योग, होटल, हॉस्पीटल स्थापित करने हेतु 150 लाख तक एवं इससे अधिक 5 करोड़ तक का ऋण प्रचलित ब्याज दर पर प्रदान करता है।

यह योजना उन युवाओं के लिए है, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है तथा वह आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक है। भूमि भवन, यन्त्र संयंत्र पर 70 प्रतिशत तक ऋण दिया जा सकेगा एवं शेष राशि स्वयं को लगानी होगी। योजना के अंतर्गत आवेदन शुल्क व् प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लिया जायेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.